Public holidays:एमपी में रहने वाले लोगों को एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। मध्यप्रदेश में अगस्त के महीने में कई सारी सरकारी छुट्टी मिलने वाली है। बता दें कि आने वाले दिनों में आप परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है। अगस्त के महीने में लगातार तीन दिनों का अवकाश मिल रहा है। इन लगातार छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाई जा सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त की 15, 16 और 17 तारीख को तीन दिनों का लंबा वीकेंड मिलने वाला है। मध्यप्रदेश के सरकारी कलेंडर के मुताबिक 15 अगस्त दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी। सभी बैंक, स्कूल, ऑफिस बंद रहेंगे। 16 अगस्त को जनमाष्टमी की छुट्टी रहेगी। 17 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। जिसमें भी सभी बैंक, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे। इस हिसाब से लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।
कर्मचारियों में उत्साह
आने वाले महीने में लगातार 3 दिन की छुट्टियों के चलते स्कूली बच्चों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में खासा उत्साह है। ये अवकाश उन्हें परिवार के साथ समय बिताने और आराम करने का बेहतरीन मौका देंगे।
Hindi News / Bhopal / Public holidays: 3 दिन लगातार बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, बैंक, छुट्टी घोषित