आईएएस आफिसर्स भी लामबंद
विधायक की इस हरकत का प्रदेश का सरकारी अमला जमकर विरोध कर रहा है। यहां तक कि आईएएस आफिसर्स भी इस घटना के विरोध में लामबंद हो गए हैं। एमपी आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव अनुराग जैन से मिलकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर अपना विरोध दर्ज कराया।एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। प्रशासनिक अफसरों के साथ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसपर भी जोर दिया गया।