राजधानी भोपाल में जुलाई के पहले सप्ताह में इस बार अब तक 164 मिमी यानि साढ़े छह इंच बारिश हो चुकी है। तीन साल बाद शहर में इतनी बारिश हुई है। इसके पहले 2022 में भी जुलाई में लगातार बारिश का क्रम चला था और पहले सप्ताह में ही पौने सात इंच से अधिक बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री पूरे मध्यप्रदेश में मानसूनी सिस्टम लगातार सक्रिय है। बुधवार को भी तीन दर्जन जिलों में बारिश हुई। इसी प्रकार गुरुवार को भी अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी 2, 3 दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा।
10 जुलाई को आरेंज अलर्ट
अनूपपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और छतरपुर जिलों में 10 जुलाई को अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी।
11 जुलाई को आरेंज अलर्ट
अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, निवाडी और टीकमगढ में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी।