scriptमंदसौर-नरसिंहपुर एसपी को हटाया, नौ IPS अफसरों को किया इधर से उधर | Nine IPS officer Transfer in MP See the List | Patrika News
भोपाल

मंदसौर-नरसिंहपुर एसपी को हटाया, नौ IPS अफसरों को किया इधर से उधर

IPS Transfer: एमपी में नौ IPS अफसरों का तबादला, देर रात जारी हुआ आदेश, एसपी समेत उपायुक्त को भी किया इधर से उधऱ

भोपालAug 22, 2025 / 08:38 am

Sanjana Kumar

IPS Transfer in MP

IPS Transfer in MP

IPS Transfer: सरकार ने गुरुवार देर रात नौ आइपीएस अफसरों के तबादले किए। नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका की जगह इंदौर जोन-4 उपायुक्तत ऋषिकेश मीना को एसपी बनाया है। डेका को एआइजी भोपाल मुख्यालय पदस्थ किया है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद को हटाकर सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर भेजा है तो मंदसौर का नया एसपी इंदौर जोन-1 के उपायुक्त विनोद कुमार मीना को बनाया है।
IPS Transfer List
IPS Transfer List

इन्हें भी किया इधर से उधर

भोपाल जोन-4 के उपायुक्त जितेंद्र सिंह पंवार को यातायात का जिम्मा दिया है। उज्जैन एएसपी मयूर खंडेलवाल को भोपाल जोन-4 का उपायुक्त बनाया है। खंडेलवाल की जगह सिंगरौली एएसपी अभिषेक रंजन को भेजा है। जबलपुर एएसपी आनंद कलादगी को हटाकर इंदौर के जोन-4 का पुलिस उपायुक्त बनाया है। ग्वालियर एएसपी कृष्ण लालचंदानी को इंदौर जोन-1 का उपायुक्त नियुक्त किया है।

Hindi News / Bhopal / मंदसौर-नरसिंहपुर एसपी को हटाया, नौ IPS अफसरों को किया इधर से उधर

ट्रेंडिंग वीडियो