scriptअगले 24 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, 11 जिलों में अलर्ट | MP Weather Warning of heavy rain in next 24 hours alert in 11 districts of mp | Patrika News
भोपाल

अगले 24 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, 11 जिलों में अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 24 घंटे के अंदर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

भोपालAug 12, 2025 / 02:05 pm

Avantika Pandey

MP Weather alert of heavy rain in this district of MP for next 7 days

MP Weather Warning of Heavy Rain in next 24 hours

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक अब खत्म हो रहा है। अगस्त माह की शुरुआती सप्ताह में बारिश का दौर थमा था लेकिन अब फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। 13 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। अगस्त में भले ही बारिश न हुई हो, लेकिन जुलाई में लगातार झमाझम बारिश के चलते अगस्त माह का कोटा भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया था। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 24 घंटे के अंदर 4 इंच से ज्यादा बारिश(Heavy Rain) होने का अनुमान है।

आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Heavy Rain
MP Weather (फोटो सोर्स : पत्रिका)
मौसम विभाग(MP Weather) के मुताबित, मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश(Heavy Rain) होने की संभावना है। इनमें छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल है। यहां 24 घंटे के अंदर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। वहीं 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की संभावना है। इसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा।

बादलों के कारण दो डिग्री गिरा पारा

राजधानी में सोमवार को मौसम का मिजाज नरम रहा। दिनभर शहर में बादल छाए रहे। इसके कारण अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री तक गिरावट हो गई और तेज उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। शहर में अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। एक अगस्त के बाद अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे पहुंचा है। पिछले साल भदभदा के गेट 2 अगस्त को खुल गए थे, लेकिन इस बार बड़े तालाब को फुल टैंक लेवल तक पहुंचने के लिए लगभग ढाई फीट पानी की जरूरत है।

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर

mp weather heavy rain alert in mp
mp weather (फोटो सोर्स : पत्रिका)
मौसम विशेषज्ञ पीके साहा का कहना है कि अब तक मानसून ट्रफ लगातार ऊपरी हिस्से में बनी थी, इसलिए बारिश की गतिविधियों में कमी आई थी, जबकि अब सिस्टम एक्टिव होने लगे हैं और मानसून ट्रफ भी नीचे की ओर खिसकने लगी है। इसके कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। अभी पश्चिमोत्तर उप्र की ओर एक ऊपरी हवा का चक्रवात है, साथ ही कच्छ और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी ऊपरी हवा का चक्रवात है। इसके कारण नमी आ रही है। इसके साथ ही 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की संभावना है।

पिछले दस सालों में अगस्त माह में कितनी बारिश

  • 2025 1 अब तक
  • 2024 498.1
  • 2023 111.1
  • 2022 768.3
  • 2021 235.6
  • 2020 615.5
  • 2019 389.7
  • 2018 264.5
  • 2017 126
  • 2016 531.7
  • 2015 768.3
  • (बारिश मिमी में)

Hindi News / Bhopal / अगले 24 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, 11 जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो