इन 16 जिलों में अतिभारी से भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, सीहोर, हरदा, इंदौर, देवास जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक ट्रफ लाइन एक्टिव है। जो कि गुना और दमोह जिलों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। ऐसे ही राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण से निकलकर एक ट्रफ मध्यप्रदेश के कई जिलों से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। पूर्वी मध्यप्रदेश में 10 और 11 सितंबर यानी तकरीबन 96 घंटे बाद अतिभारी बारिश का अनुमान है।
भोपाल में बड़ा तालाब ओवरफ्लो
सीहोर जिले में लगातार हो रही बारिश और कैचमेंट एरिया में पानी आने से राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब फुल हो गया। जिसके चलते शनिवार को भदभदा डैम के गेट सीजन में पहली बार खुले। रायसने जिले के हलाली डैम के 3 गेट खोले गए हैं। मंदसौर के गांधीसागर डैम के तीन गेट खोले गए हैं।