इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटों (गुरूवार सुबह 8.30 बजे तक) के लिए जो ताजा बुलेटिन जारी किया उसमें प्रदेश के 6 जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम जिलों में भारी बारिश और झंझावत व वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटो के दौरान भोपाल, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
28 अगस्त से स्ट्रॉन्ग हो सकता है सिस्टम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त से बारिश का सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है जिसके कारण फिर से भारी बारिश की संभावना है। मौसम प्रणालियों की बात की जाए तो मानसून ट्रफ बीकानेर, दमोह, पेंड्रा रोड से होते हुए ओडिशा तट से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सुस्पष्ट निम्न दबाव के केन्द्र और फिर दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तर है। इसके साथ ही एक मानसून ट्रफ मध्य मध्यप्रदेश से पूर्वी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा होते हुए दक्षिण पंजाब पर बने ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण तक मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी. की ऊंचाई पर विस्तृत है।