यूनिवर्सिटी स्तर पर शुरू हुई प्रक्रिया
इसके लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। स्कूलों में भी इसी तरह की कवायद शुरु हुई है। नई इकाई शुरू करने समन्वकों को आवेदन किया जा सकता है। एनएसएस के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार अग्निहोत्री ने सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों को पत्र लिखा है। कहा गया है कि वे विभाग की बेवसाइट पर भी पत्र देख सकते हैं। इसमें सभी समन्वयकों के नाम एवं संपर्क नंबर भी हैं। उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस अनुपम राजन भी लगातार फीडबैक ले रहे हैं।
एक यूनिट में ज्यादा से ज्यादा 100 विद्यार्थी
शैक्षणिक संस्थानों को आजादी है कि वे अपने यहां एक से अधिक इकाई भी शुरु कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अलग से आवेदन करना होगा। एक इकाई में अधिकतम 100 विद्यार्थी हो सकते हैं। यदि छात्र संख्या अधिक होती है तो एक अन्य इकाई प्रारंभ करना होगी।
एक लाख रुपए का मिलेगा पुरस्कार
एनएसएस के स्वयंसेवक सामाजिक सेवा कार्यक्रमों, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रमों, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियानों में हिस्सा लेते हैं। इन्हें प्रोत्साहन के साथ बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है। राष्ट्रीय पुरस्कार एक लाख और राज्य स्तरीय पुरस्कार में 21 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। हाल ही में अमरंकटक में मंत्री इंदर सिंह परमार ने दो दिन तक स्वयंसेवकों के साथ सेवा कार्य किया।