कलियासोत नदी का स्वरूप बदलेगा
इस प्रयास के चलते कलियासोत नदी का स्वरूप बदल जाएगा। बरसात के दिनों में नदी में पानी रहता है। मगर, गर्मी आते ही नदी में पानी नहीं रहता। 36 किलोमीटर दायरे वाली नदी में पांच सौ से ज्यादा अतिक्रमण हैं। इन्हें भी हटाया जाएगा।दरअसल, कलियासोत के कैचमेंट एरिया में बड़ी बिल्डिंगों और अस्पताल के निर्माण का मामला एनजीटी में है। इन सीवेज भी नदी में ही जाता है। यह नदी भोजपुर की बेतवा नदी में जाकर मिलती है।