scriptएमपी में NSS की इकाइयों में होगा इजाफा, कवायद शुरू.. | MP NEWS NSS units will increase in MP preparations have begun | Patrika News
भोपाल

एमपी में NSS की इकाइयों में होगा इजाफा, कवायद शुरू..

MP NEWS: प्रदेश में 1560 हैं शाखाएं, बढ़ोत्तरी करने मांगे प्रस्ताव…।

भोपालJul 16, 2025 / 10:25 pm

Shailendra Sharma

NSS

फाइल फोटो

MP NEWS: देश के युवा सेवाभाव कार्य में अधिक से अधिक जुड़ सकें, एनएसएस इसके लिए सबसे बेहतर है। इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में एनएसएस की नई इकाइयां खोलने की तैयारी की है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने एनएसएस पर फोकस किया है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल और कॉलेजों से कहा है कि वे आवेदन दें, जिससे उनके संस्थानों में एनएसएस की इकाइयां प्रारंभ की जा सकें।

NSS की इकाइयों में होगा इजाफा

वर्तमान में प्रदेश के कॉलेज और स्कूलों में एनएसएस की 1560 शाखाएं हैं। इनमें 1 लाख 56 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रयास है कि इससे अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। इसीलिए सरकार स्तर पर कवायद शुरू हुई है। विश्वविद्यालय स्तर पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। स्कूलों में भी इसी तरह की कवायद शुरू हुई है। कॉलेज और स्कूलों में एनएसएस की नई इकाइयां शुरू करने के लिए समन्वकों को आवेदन किया जा सकता है। एनएसएस के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार अग्निहोत्री ने राज्य के सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों को पत्र भी लिखा है। उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस अनुपम राजन भी लगातार फीडबैक ले रहे हैं। प्रयास यही है कि युवा सामाजिक सरोकारों के साथ देश सेवा में आगे आएं।
NSS NEWS

बेहतर कार्य करने वालों को मिलता है पुरस्कार


शैक्षणिक संस्थानाओं को आजादी है कि वे अपने यहां एक से अधिक इकाई भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा। एक इकाई में अधिकतम 100 विद्यार्थी हो सकते हैं, यदि छात्र संख्या अधिक होती है तो एक अन्य इकाई प्रारंभ करना होगी। एनएसएस के स्वयं सेवक सामाजिक सेवा कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रमों, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियानों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इन्हें प्रोत्साहन के साथ बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाता है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार एक लाख और राज्य स्तरीय पुरस्कार में 21 हजार रुपए, प्रशस्ती पत्र दिया जाता है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में NSS की इकाइयों में होगा इजाफा, कवायद शुरू..

ट्रेंडिंग वीडियो