scriptएमपी में नई तकनीक से बनेंगे ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ और ‘रजिस्ट्रेशन कार्ड’, मिलेगी ये खास सुविधा | mp news driving license and registration card to be made with new technology | Patrika News
भोपाल

एमपी में नई तकनीक से बनेंगे ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ और ‘रजिस्ट्रेशन कार्ड’, मिलेगी ये खास सुविधा

MP News: मध्यप्रदेश में अब नई तकनीक से ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाएं जाएंगे।

भोपालAug 03, 2025 / 04:11 pm

Himanshu Singh

MP NEWS

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर महीने से विभाग के द्वारा वाहनों के लिए कॉन्टैक्ट-लेस डिजिटल रजिस्ट्रेशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे। आरसी और लाइसेंस को आप सीधा अपने स्मार्टफोन से इसका पूरा डेटा देख सकेंगे। वर्तमान में आरसी कार्ड को रीड करने के लिए पीओएस या दूसरी मशीनों की जरूरत पड़ती है।

दिसंबर से मिलेंगे डिजिटली डीएल और रजिस्ट्रेशन

साल 2024 के सितंबर महीने में ही स्मार्ट कार्ड बनाकर देने वाली कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड को पीडीएफ में भेजा जा रहा था। अब लोगों को दिसंबर से नई तकनीक वाले डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाकर दिए जाएंगे।

200 रुपए से कम होगी फीस

कॉन्टैक्ट-लेस कार्ड बनवाने के लिए 200 रुपए से कम फीस ली जाएगी। अगर किसी व्यक्ति के पास पुराना कार्ड है और वह नया कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उन्हें आरटीओ ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा।

कॉन्टैक्ट-लेस कार्ड से क्या होगा फायदा

कॉन्टैक्ट-लेस कार्ड होने के कारण इसे स्मार्टफोन से रीड किया जा सकेगा। जिसके जरिए फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। कार्ड डिस्पैच होने के बाद इसकी ट्रैकिंग की जा सकेगी। जिसकी जानकारी मैसेज के जरिए प्राप्त होगी। लाइसेंस प्रिंट होने के बाद सीधा आवेदक के घर पहुंचेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में नई तकनीक से बनेंगे ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ और ‘रजिस्ट्रेशन कार्ड’, मिलेगी ये खास सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो