scriptबयान पर मचा बवाल तो डिप्टी सीएम ने दी सफाई, जानिए क्या कहा | mp news deputy cm jagdish devda gave clarification know what he said | Patrika News
भोपाल

बयान पर मचा बवाल तो डिप्टी सीएम ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के द्वारा एक बयान दिया गया था। जिस पर उन्होंने अब अपनी सफाई दी है।

भोपालMay 16, 2025 / 05:23 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में एक बयान दिया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विरोध को बढ़ता देख जगदीश देवड़ा ने अपने दिए गए बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दी सफाई


डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ये बिल्कुल गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है। मैंने जबलपुर के एक कार्यक्रम में डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा था देश की सेना ने जो काम ऑपरेशन सिंदूर में काम किया है। उसकी जितनी तारीफ की सराहना की जाए। उतनी कम है, देश की जनता भारत की सेना के चरणों में नतमस्तक है। उनको प्रणाम करते है। सम्मान करते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि जितना कहा जाए कम सेना के बारे उतना कम है। ये शब्द मैंने कहे हैं। उसको तोड़-मरोड़ के गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। मुझे लगता है जो इस प्रकार का गलत तरीके से षड्यंत्र कर रहे हैं। उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। देश की जनता भारत की सेना के चरणों में नतमस्तक है। क्योंकि वह हमारी रक्षा करती है। देश की रक्षा करती है। वह सीमा पर भारत के लिए लड़ाई लड़ती है। ये मेरा आशय था।

क्या था डिप्टी सीएम का बयान

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कहा था कि ‘जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन लोगों ने किया, जिन आतंकवादियों ने किया और जिन आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं। उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। और यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए,एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।’

Hindi News / Bhopal / बयान पर मचा बवाल तो डिप्टी सीएम ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो