scriptभोपाल में फिर होगी तोड़फोड़, 10 किलोमीटर सड़क किनारे का अतिक्रमण हटेगा | mp news Demolition to take place again encroachments to be removed along 10 kilometers of roadside | Patrika News
भोपाल

भोपाल में फिर होगी तोड़फोड़, 10 किलोमीटर सड़क किनारे का अतिक्रमण हटेगा

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

भोपालAug 05, 2025 / 07:42 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिक्रमण को हटाने की कवायद जल्द ही शुरु होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम से कार्रवाई करने को कहा है। जब कलेक्टर मुगालिया छाप में स्कूल, गौशाला और आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें बड़ी संख्या में सड़क किनारे अतिक्रमण दिखाई दिया। जिसके बाद कलेक्टर एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्राचार्य को निर्देश दिए कि बारिश के सीजन में किसी भी जर्जर कक्षा में शिक्षण कार्य न किया जाए। इधर, कलेक्टर ने मुगालिया छाप में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। जिसपर उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा को निर्देश दिए हैं कि गौशाला का निर्माण तय समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाए।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में फिर होगी तोड़फोड़, 10 किलोमीटर सड़क किनारे का अतिक्रमण हटेगा

ट्रेंडिंग वीडियो