scriptएमपी बीजेपी को कल मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष, बैतूल का बढ़ सकता है कद, नामांकन आज | MP BJP District President Election 2024 | Patrika News
भोपाल

एमपी बीजेपी को कल मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष, बैतूल का बढ़ सकता है कद, नामांकन आज

नए अध्यक्ष के नाम पर शीर्ष नेतृत्व ने रायशुमारी तय, प्रदेश संगठन में बैतूल से हो सकता है प्रदेशाध्यक्ष का नया चेहरा, निर्विरोध हो सकता है चयन…आज 1 जुलाई को नामांकन जमा किए जाएंगे, वहीं कल मतदान के बाद होगी नए जिलाअध्यक्ष के नाम की घोषणा..

भोपालJul 01, 2025 / 07:53 am

Sanjana Kumar

BJP President Election

BJP President Election कुछ हफ्तों में संभव है। ANI

MP BJP District President Election 2025: मध्य प्रदेश भाजपा को बुधवार को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजलवलकर ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन मंगलवार शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे होगा। प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय परिषद के लिए 40 प्रतिनिधियों का भी चुनाव होगा।

कल मतदान

इस दौरान चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। स्क्रूटनी के बाद रात 8 बजे तक नामांकन वापसी और 8.30 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। एक से ज्यादा नामांकन होने पर बुधवार सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान होगा, दोपहर 2 बजे नया अध्यक्ष मिल जाएगा।
MP BJP district President
MP BJP district President

बैतूल का बढ़ेगा कद

हालांकि नए अध्यक्ष के नाम पर शीर्ष नेतृत्व ने रायशुमारी से सहमति बना ली है। बताया जा रहा है, प्रदेश संगठन में बैतूल का कद बढ़ेगा। अध्यक्ष यहीं से संभव हैं। नामांकन सिंगल ही होगा। अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की ज्यादा उम्मीद है।

पार्टी में गूंजते रहे नाम

नए अध्यक्ष के लिए कयासों के घोड़े दिनभर पार्टी मुख्यालय में दौड़ते रहे। इनमें बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आदिवासी वर्ग से डीडी उइके, गजेंद्र पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी, संपतिया उइके समेत कुछ और नाम की भी चर्चा रही।
इस दौरान पिछले दिनों भाजपा के चौंकाने वाले फैसलों का भी जिक्रकिया जाता है। माना जा रहा है कि पार्टी इस बार महिला नेता को मौका देकर भी प्रयोग कर सकती है।

ये भी पढ़ें: एक साथ दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 48 घंटे में एमपी में बारिश की तूफानी एंट्री

Hindi News / Bhopal / एमपी बीजेपी को कल मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष, बैतूल का बढ़ सकता है कद, नामांकन आज

ट्रेंडिंग वीडियो