सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, मुरैना व बालाघाट में आयुर्वेद कॉलेजों की स्थापना के लिए 1570 पदों पर भर्ती होगी तो भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग खुलेगा। ये अहम निर्णय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए।
छात्रों को 1650 रुपए और छात्राओं को 1700 रुपए
एसटी, एससी वर्ग के छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए 10 महीने तक शिष्यावृत्ति मिलती है। छात्रों को प्रति माह 1650 तो छात्राओं को 1700 मिलते हैं। आदिवासी क्षेत्रों से मांग आ रही थी कि 12महीने मिलना चाहिए।
अवकाश नियम में बदलाव, दिव्यांगकर्मी बाद में कर सकेंगे आवेदन
मोहन सरकार ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा अवकाश नियम 2025 में बदलाव किया है। शैक्षणिक संवर्ग के कर्मियों को एक साल में 10 दिन के अर्जित अवकाश का लाभ मिलेगा। दत्तक संतान ग्रहण करने के लिए 15 दिवस का पितृत्व अवकाश मिलेगा। अर्धवेतन अवकाश को अग्रिम रूप से अवकाश खाते में दर्ज किया जाएगा। यदि दिव्यांग कर्मी किसी कारणों से बगैर आवेदन के अवकाश लेते हैं तो वे या उनके परिवार के सदस्य बाद में भी आवेदन कर सकेंगे।
715 नियमित, 855 आउटसोर्स पर भर्ती
सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, मुरैना और बालाघाट में आयुर्वेद कॉलेज खोलने के लिए जमीन आवंटन हो चुका है। प्रत्येक में 100 बिस्तर का अस्पताल, 100 सीट वाले छात्रावास, आवासीय भवन, फार्मेसी भवन के लिए 70.35-70.35 करोड़ का प्रावधान किया है। 715 नियमित और 855 आउटसोर्स पदों को मंजूरी दी है। इनमें वेलनेस सेंटर केंद्र भी खोले जाएंगे। इनके चालू होने से क्षेत्र की जनता को इलाज कराने में बड़ी मदद मिलेगी