ये भी पढ़ें-
एमपी में बनेंगे 1600 से ज्यादा पुल-पुलिया, खर्च होंगे 4 हजार 572 करोड़ रुपए संपदा-2.0 के जरिए ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश में 1 अप्रेल 2025 से संपदा-2.0(Sampada-2.0) के जरिए ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइजी पंजीयन कार्यालय संपदा-2.0 में नई सुविधाएं जोड़ रहा है। इसी के तहत प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और मॉर्गेज एक साथ कराने की सुविधा शुरू की जा रही है। यह इसी माह शुरू हो सकती है। ज्ञात रहे कि जब हम लोन(Buying property on loan) लेकर कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान यह प्रॉपर्टी अपने पास गिरवी रखने मॉर्गेज का दस्तावेज रजिस्टर कराते हैं। जब लोन राशि मय ब्याज के चुका दी जाती है तो इसे निरस्त करा दिया जाता है। प्रॉपर्टी का मालिकाना हक खरीदने वाले को मिल जाता है। अभी तक व्यवस्था थी कि पहले प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई जाती थी। इसके बाद बैंक वाले लोन लेने वाले को मॉर्गेज दस्तावेज रजिस्टर कराने फिर सब रजिस्ट्रार कार्यालय बुलाते थे।
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: भोपाल में खुलेगा रक्षा विवि का कैम्पस, हर विधानसभा में एक वृंदावन गांव ऐसे हुआ संभव
अधिकारियों के अनुसार रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से यह संभव हो पाया है। रजिस्ट्री और मॉर्गेज के दस्तावेज एक साथ तैयार होंगे। रजिस्टर्ड(Buying property on loan) भी साथ होंगे। लोन का दस्तावेज पहले ही तैयार हो जाता है। रजिस्ट्री के समय बैंक जारी किए गए चैक या डिमांड ड्राफ्ट की फोटोकॉपी देगा। इस आधार पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का दस्तावेज तैयार होगा। पहले प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते तुरंत कॉपी तैयार हो जाएगी। सिस्टम के माध्यम से मॉर्गेज की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। दोनों दस्तावेजों का साथ में रजिस्टर कराना अनिवार्य नहीं है। जो लोग एक साथ कराना चाहते हैं, यह उनके लिए सुविधा है।
संपदा-2.0 के माध्यम से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और मार्गेज एक साथ कराने की सुविधा जल्द शुरू की जा रही है। इसकी तैयारी हो गई है।– अमित तोमर, महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश