scriptरानी कमलापति स्टेशन पर पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा | Husband beats wife with belt at Rani Kamlapati station in MP | Patrika News
भोपाल

रानी कमलापति स्टेशन पर पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ये देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए।

भोपालMay 17, 2025 / 08:25 am

Avantika Pandey

MP News
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ये देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। बता दें कि दंपति ने चार साल पहले प्रेम-विवाह किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े – सिरकटी लाश का खुलासा: बल्ले से अधमरा होने तक पीटा फिर बाथरूम ले जाकर किए 6 टुकड़े

पति को छोड़कर मायके जा रही थी पत्नी

गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन(Rani Kamlapati station) पर एक पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी और चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के बाद पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके जा रही थी। वह कमलापति रेलवे स्टेशन आई थी। इसी दौरान उसका पति भी वहां पहुंच गया। गुस्से में पति ने अपना बेल्ट निकालकर पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

आरोपी पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि अंजना बघेल और कुलदीप बघेल ने चार साल पहले प्रेम-विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद दोनों में विवाद होने लगा। गुरुवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अंजना घर छोड़कर मायके जाने लगी। कुलदीप को पता लगा तो वह भी रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गया और दोनों का विवाद हो गया। अंजना डीआरएम आफिस की तरफ जाने लगी तो कुलदीप ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bhopal / रानी कमलापति स्टेशन पर पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो