script41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद | Heavy rain and thunderstorm warning issued in 41 districts, schools closed, stay indoors | Patrika News
भोपाल

41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

MP News: मौसम विभाग ने रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

भोपालJul 29, 2025 / 01:51 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी में भोपाल सहित 41 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल सहित आपास के इलाकों में बीती रात से बारिश जारी है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टी भी कर दी गई है। वहीं ग्वालियर शहर में बंगाल की खाड़ी से आया कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर से मूव कर गया। इस कारण शहर में बारिश हुई।
धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने 29, 30, 31 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद मानसून एक सप्ताह की छुट्टी पर जाएगा। बारिश थमेगी और उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।

1935 की बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका

दरअसल जुलाई में बंगाल की खाड़ी से तीन कम दबाव के क्षेत्र आए। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग पर अधिक रहा। इस कारण जुलाई में 721 मिली मीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। 1935 की बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। 2025 की बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया। यदि जून व जुलाई में बरसे पानी की स्थिति देखी जाए तो 972 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अब अगस्त व सितंबर में जो बारिश होगी, उससे औसत का कोटा और ऊपर पहुंच जाएगा। औसत बारिश का भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा।

पारा पहुंचा 34.1 डिग्री सेल्सियस पर

बारिश थमने से तेज धूप निकल आई। इससे अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्यिस पर पहुंच गया। सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण दिन में उमस भरी गर्मी बढ़ गई। दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। रात में भी उमस भरी गर्मी रही।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा और हरदा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / 41 जिलों में ‘कहर’ बरपाएगी भारी बारिश, मेघगर्जन की चेतावनी जारी, स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो