scriptदिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को मिला प्रोजेक्ट, बनाएगा ’14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन’ | Dilip Buildcon Limited got the project, will build '14 elevated metro stations' | Patrika News
भोपाल

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को मिला प्रोजेक्ट, बनाएगा ’14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन’

MP News: डीबीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक यह अनुबंध कंपनी और आरबीएल बैंक के ज्वाइंट वेंचर को मिला है, जिसे एल-1 यानी सबसे कम बोलीदाता घोषित किया है।

भोपालAug 05, 2025 / 12:35 pm

Astha Awasthi

Bhoptl Metro Train

Bhoptl Metro Train inauguration (फोटो सोर्स: एक्स)

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर और अब भोपाल शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने जा रही दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (डीबीएल) को गुरुग्राम मेट्रो का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह 1503 करोड़ का है, जिसमें मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 9 और द्वारका एक्सप्रेस-वे तक वायाडक्ट और 14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं, जबकि सेक्टर 33 में डिपो तक एक रैंप, भक्तावर चौक पर अंडरपास, बसई विलेज से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक 1.85 किमी स्पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा। ये सभी निर्माण 30 महीने के भीतर पूरे किए जाने हैं।

मिल चुके हैं कई बड़े प्रोजेक्ट

डीबीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक यह अनुबंध कंपनी और आरबीएल बैंक के ज्वाइंट वेंचर को मिला है, जिसे एल-1 यानी सबसे कम बोलीदाता घोषित किया है। बता दें कि डीबीएल के पास देश के प्रमुख अधोसंरचनात्मक प्रोजेक्ट में शामिल बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, डाबोलिम हवाई अड्डे पर टैक्सी-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे, राजकोट हवाई अड्डा, गोवा का नया जुआरी ब्रिज और बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे जैसे प्रोजेक्ट रहे हैं।

16 से ज्यादा राज्यों में बड़े प्रोजेक्ट

डीबीएल सड़क निर्माण उद्योग की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है जो 16 से ज्यादा राज्यों में काम कर चुकी है या काम जारी है। प्रबंधन के अफसरों के मुताबिक कंपनी के पास सड़क, हाईवे, भारतमाला टनल, मेट्रो, हवाई अड्डा और भवनों के निर्माण के अलावा खनन, जल स्वच्छता, सीवेज, सिंचाई, औद्योगिक विकास, वाणिज्यिक जैसे प्रोजेक्ट भी हैं। इनमें गोवा की जुआरी नदी के केबल ब्रिज को देश का दूसरा सबसे बड़ा केबल सस्पेंशन ब्रिज माना जाता है।

Hindi News / Bhopal / दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को मिला प्रोजेक्ट, बनाएगा ’14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन’

ट्रेंडिंग वीडियो