scriptपाकिस्तान के दो टुकड़े करने और अमेरिका को पस्त करने की कहानी बताएगी कांग्रेस | Congress will tell the story of breaking Pakistan into two parts and defeating America | Patrika News
भोपाल

पाकिस्तान के दो टुकड़े करने और अमेरिका को पस्त करने की कहानी बताएगी कांग्रेस

MP Congress- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह करने की कगार पर पहुंचने के बाद भी युद्ध विराम की घोषणा पर एमपी कांग्रेस ने हैरानी जताते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं।

भोपालMay 13, 2025 / 03:09 pm

deepak deewan

Congress will tell the story of breaking Pakistan into two parts and defeating America

jitu patwari

MP Congress- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह करने की कगार पर पहुंचने के बाद भी युद्ध विराम की घोषणा पर एमपी कांग्रेस ने हैरानी जताते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के कारण सरकार ने यह कदम उठाया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि साफ नजर आ रहा है कि ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान युद्ध को कंट्रोल किया, उनके हस्तक्षेप से ही युद्ध विराम हुआ है। पटवारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की भूमिका की आलोचना करते हुए बताया कि इन परिस्थितियों में एमपी कांग्रेस ने “इंदिरा तेरी याद आई” अभियान प्रारंभ करने का फैसला लिया है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को बांग्लादेश निर्माण के साथ ही पाकिस्तान के दो टुकड़े करने और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अमेरिका को पस्त करने की कहानी बताई जाएगी। शहीदों की शहादत को याद किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह युद्ध व्यापार के लिए नहीं था बल्कि देशवासियों की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए था। सवाल यह है कि 22 दिन के युद्ध में देश को क्या मिला?
यह भी पढ़ें

एमपी में पटवारियों के तबादलों पर बड़ा फैसला, सरकार ने बनाई सख्त पॉलिसी

यह भी पढ़ें

ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील

जीतू पटवारी ने कहा कि पाकिस्तान, दुनिया के रहमोकरम पर जिंदा है। उसकी कोई हैसियत नहीं… न पर्याप्त सैन्य बल है और न ही पैसा। 22 सैनिकों की शहादत और 28 सिविलियंस की हत्या हुई… उनको सिर्फ श्रद्धांजलि ही देने के अलावा हमारे पास कुछ नहीं है…
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इन परिस्थितियों में बांग्लादेश निर्माण के समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सख्त रुख की याद दिलाई। पटवारी ने कहा ​कि पूरा देश याद कर रहा है कि कैसे उन्होंने तब के अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को दृढ़तापूर्वक जवाब दिया था, अमेरिका दबाव को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े करा दिए थे। जीतू पटवारी ने बताया कि प्रदेशवासियों को
इन तथ्यों से रूबरू कराने कांग्रेस “इंदिरा तेरी याद आई” अभियान शुरू करेगी। इस संबंध में एमपी कांग्रेस ने ट्वीट भी किया।

निक्सन को कैसे दृढ़तापूर्वक जवाब दिया था… अमेरिका को जवाब दिया था…

कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर वीडियो पोस्ट किया-

बांग्लादेश के निर्माण के समय निक्सन को कैसे दृढ़तापूर्वक जवाब दिया था… अमेरिका को जवाब दिया था…लोग याद कर रहे हैं…ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि एक कार्यक्रम बना रहे हैं जिसमें शहीदों की शहादत को याद करेंगे, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और इंदिराजी के शौर्य को याद करेंगे…भारत देश के प्रति आम नागरिक की आस्था बढ़े…देशभक्ति की भावना बढ़े…और कांग्रेस पार्टी ने समय समय पर देशहित में जो निर्णय लिए, उससे अवगत कराएं और सेना के शौर्य को याद करें।

Hindi News / Bhopal / पाकिस्तान के दो टुकड़े करने और अमेरिका को पस्त करने की कहानी बताएगी कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो