scriptसीएम मोहन यादव ने ससुर के लिए की भावुक पोस्ट, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे दोनों बेटे | CM Mohan Yadav made an emotional post for his father-in-law | Patrika News
भोपाल

सीएम मोहन यादव ने ससुर के लिए की भावुक पोस्ट, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे दोनों बेटे

CM Mohan Yadav- सीएम डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का 98 साल की उम्र में मंगलवार रात यूपी के सुल्तानपुर में निधन हो गया।

भोपालJul 16, 2025 / 02:45 pm

deepak deewan

CM Mohan Yadav made an emotional post for his father-in-law

CM Mohan Yadav made an emotional post for his father-in-law- image X

CM Mohan Yadav- सीएम डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का 98 साल की उम्र में मंगलवार रात यूपी के सुल्तानपुर में निधन हो गया। रीवा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु और वैभव व सीएम की बहन कलावती यादव श्रद्धांजलि देने पहुंची। सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव अभी स्पेन की यात्रा पर हैं। इस वजह से वे अंतिम संस्कार में शामिल होने रीवा नहीं पहुंच सके। हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने ससुर के लिए भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्वर्गीय ब्रह्मादीन यादव रिटायर्ड प्रिंसिपल थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस से जुड़े थे। विद्यार्थी जीवन में एक आंदोलन में पुलिस से बचने के लिए वे मुंबई चले गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अपना असली नाम ब्रह्मानंद की जगह ब्रह्मादीन रख लिया। मुंबई में पढ़ाई के बाद वे रीवा के स्कूल में नौकरी करने लगे थे।
रिटायर होने के बाद ब्रह्मादीन यादव अपने बेटे विवेकानंद यादव के साथ सुल्तानपुर में रहने लगे थे। सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव और उनकी बेटी 28 जून को उन्हें देखने पहुंची थीं।

ससुर को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक पोस्ट की

सीएम मोहन यादव इस समय स्पेन की यात्रा पर हैं। उन्होंने अपने ससुर को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक पोस्ट की। सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
मां भारती की सेवा में संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, परम पूज्य ससुर श्रद्धेय ब्रह्मानंद यादव जी का देवलोकगमन अत्यंत दुखद है। आपके चरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

आपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के लिए न्यौछावर किया। आप एक शिक्षक थे आपने सदैव ‘कार्य निष्ठा’ की शिक्षा व प्रेरणा प्रदान की। अपार शोक के क्षणों में भी आपकी शिक्षा को आत्मसात करते हुए मैं मध्यप्रदेश के विकास हेतु विदेश दौरे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। परिवारजनों व आपके प्रशंसकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर शांति व मोक्ष प्रदान करें।

।।ॐ शांति।।

Hindi News / Bhopal / सीएम मोहन यादव ने ससुर के लिए की भावुक पोस्ट, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे दोनों बेटे

ट्रेंडिंग वीडियो