scriptपीएम मोदी से मिले सीएम, महिला सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्योता | CM Mohan Yadav invited PM Narendra Modi attend the women conference on May 31 at in Bhopal on the occassion of 300th birth anniversary of Ahilya Bai Holkar | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी से मिले सीएम, महिला सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्योता

women conference: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को महिला सम्मेलन में आमंत्रित किया, जिसे स्वीकृति मिल गई है। प्रधानमंत्री स्मारक सिक्का जारी करेंगे और मेट्रो व एयरपोर्ट परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

भोपालMay 26, 2025 / 07:40 am

Akash Dewani

CM Mohan Yadav invited PM Narendra Modi attend the women conference on May 31 at in Bhopal on the occassion of 300th birth anniversary of Ahilya Bai Holkar

पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव

(सोर्स- पीएमओ इंडिया/ मोहन यादव एक्स हैंडल)

women conference: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सम्मेलन में आने का न्योता दिया। सीएम ने प्रधानमंत्री को न्याय और सुशासन की देवी अहिल्या बाई होल्कर के जयंती वर्ष के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। पीएम मोदी ने इस पर स्वीकृति दे दी है।

2 लाख से ज्यादा महिलाएं होंगी शामिल

सम्मेलन में 2 लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कुछ महिलाओं से संवाद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री दो दिन से दिल्ली में थे। शनिवार को उन्होंने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने दूसरे मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के सांसदों से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव

यह भी पढ़े – ‘दिन न रात पैदल चला चल शिवराज’…नए अवतार में दिखे केंद्रीय कृषि मंत्री

अहिल्या का 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे पीएम

जंबूरी मैदान में सम्मेलन में पीएम मोदी अहिल्या बाई को समर्पित तीन सौ रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। वे इस मौके पर इंदौर मेट्रो, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे।

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी से मिले सीएम, महिला सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्योता

ट्रेंडिंग वीडियो