रत्नागिरी तिराहे से ही चौड़ीकरण का काम शुरू करेंगे। बायपास के पूरे चौड़ीकरण के लिए 8000 पेड़ों की कटाई प्रस्तावित है। मामला एनजीटी तक भी पहुंचा। पेड़ कटाई के लिए विशेष दिशा निर्देश व नियम तय किए गए। ऐसे में अभी कटाई की अनुमति नहीं मिली है।
सितंबर में शुरू करेंगे यूटिलिटी शिफ्टिंग
रोड का काम शुरू करने के तहत निर्माण हटाने की कार्रवाई प्रशासन करेगा, लेकिन रत्नागिरी से बायपास शुरुआती तक पांच किमी में बिजली की लाइन के खंभों की शिफ्टिंग, पानी की लाइन के साथ सीवेज लाइन की शिफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी। ये सितंबर में करने की कवायद है। प्रोजेक्ट इंचार्ज देव नुआल का कहना है कि हमारा प्लांट भी तैयार हो गया है। कुछ जरूरी अनुमतियां मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी जानिए
-16 किमी लंबा बायपास -04 लेन से बढ़ाकर 10 लेन करना प्रस्तावित -7.5 मीटर- 7.5 मीटर की सर्विस रोड बनेगी -836 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट का बजट -08 फ्लाइओवर व 01 रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट में बनेंगे -97.79 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा -8000 पेड़ों को काटना प्रस्तावित है