scriptपशु क्रूरता की सारी हदें पार, बकरी के साथ आपत्तिजनक कृत्य, आरोपी पर FIR | animal cruelty case limit cross in bhopal objectionable act with goat FIR registered against accused | Patrika News
भोपाल

पशु क्रूरता की सारी हदें पार, बकरी के साथ आपत्तिजनक कृत्य, आरोपी पर FIR

Animal Cruelty Case : शहर के गांधी नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गोंदरमऊ के बिजली ऑफिस के पास घटी इस शर्मनाक घटना ने क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

भोपालAug 21, 2025 / 10:34 am

Faiz

Animal Cruelty Case

पशु क्रूरता की सारी हदें पार (Photo Source- Patrika)

Animal Cruelty Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेजुबान पशु से क्रूरता की सारी हदें पार करता हुए एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के गांधी नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गोंदरमऊ में बिजली ऑफिस के पास एक शर्मनाक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां कपिल नाम का एक युवक एक बेजुबान बकरी के साथ आरोपी कथित तौर पर आपत्तिजनक कृत्य करते पकड़ाए जाने का आरोप है।
घटना की जानकारी लगते ही बकरी का मालिक ने तुरंत गांधी नगर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

पशु क्रूरता का मामला

मामले की जांच में जुटी गांधी नगर पुलिस का कहना है कि, ये सनसनीखेज घटना बिजली ऑफिस गोंदरमऊ के पास होना बताया जा रहा है। यहीं आरोपी कपिल पर बकरी के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगा है। बकरी के मालिक को जैसे ही इस घटना का पता चला, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। प्रारंभिक जांच में मामला पशु क्रूरता से जुड़ा पाया गया है।

इन धाराओं में केस दर्ज

जिसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (प्रकृति के विरुद्ध अप्राकृतिक कृत्य) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bhopal / पशु क्रूरता की सारी हदें पार, बकरी के साथ आपत्तिजनक कृत्य, आरोपी पर FIR

ट्रेंडिंग वीडियो