घरों की वायरिंग पुरानी हो या हो लूज, तुरंत सुधार करवाएं
भोपाल में करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगे हैं। बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की। कहा है कि घरों की वायरिंग लूज या पुरानी है इसमें सुधार करवाएं। अन्यथा स्पार्किंग और गर्मी से मीटर जल सकता है।
ऐसे बचें दुर्घटना से
● मीटर की क्षमता से अधिक बिजली का उपयोग न करें। ● पुरानी या क्षतिग्रस्त वायरिंग को तुरंत बदलवाएं। ● मीटर को नमी, सीधी धूप और अत्यधिक तापमान से बचाएं।
यहां जले स्मार्ट मीटर
● जबलपुर के एक सुपर मार्केट की इमारत में दर्जनों स्मार्ट मीटर जल गए। ● यूपी के एटा, शाहजहांपुर और जालौन में स्मार्ट बिजली मीटर में आग लगी। ● जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट-सर्किट के कारण स्मार्ट मीटर में आग लगी। ● 28 फीसदी लाइन लॉस में बड़ा हिस्सा बिजली चोरी का। चोरी के तरीकों से होता बिजली फॉल्ट। ● ईदगाह हिल्स, प्रभु नगर, करोंद, आरिफ नगर, राजवंश कॉलोनी में मीटर बायपास के मामले।
● 2024-25 में अब तक 20 हजार 600 प्रकरण बिजली चोरी के दर्ज। ● 4485 मामले तय भार अधिक बिजली की खपत के। इससे फॉल्ट की स्थिति। ● 62 हजार घरों में 30 साल से पुरानी वायरिंग, जिससे फॉल्ट की आशंका।
वायरिंग बेहतर करें, स्मार्ट मीटर पूरी तरह सुरक्षित
स्मार्ट मीटर पूरी तरह सुरक्षित है। उपभोक्ता परिसर में अंदरुनी फॉल्ट की स्थिति को खत्म करें। वायरिंग बेहतर करें। तब कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्षितिज सिंघल, एमडी मध्यक्षेत्र