जानकारी के अनुसार डीआरआई ने 20 अगस्त को भोपाल रेलवे जंक्शन पर ये कार्रवाई की। इस दौरान स्टेशन पर 24.186 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया। एक अन्य टीम ने उसी दिन बेंगलुरु में करीब 30 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया।
भोपाल स्टेशन पर डीआरआई की टीम ने ट्रेन में तलाशी लेते हुए दो यात्रियों का सामान चेक किया। ये यात्री 19 अगस्त 2025 को बेंगलुरु से ट्रेन में सवार हुए थे। भोपाल में हुई कार्रवाई के बाद थाईलैंड से आए एक यात्री से 21 अगस्त को 17.95 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया। कुल 72 करोड़ रुपए का 72.024 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया है।
हाइड्रोपोनिक वीड सबसे महंगा गांजा
हाइड्रोपोनिक वीड सबसे महंगा गांजा होता है। इसे मिट्टी के बिना तैयार किया जाता है। हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाए गए गांजे में आम गांजे की तुलना में उच्च THC (टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल) स्तर होता है। इससे ये ज्यादा नशीला बन जाता है।