scriptMP के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मान, एडीजी देशमुख-राकेश गुप्ता समेत 4 को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक | 21 policemen of MP honored 4 including ADG Deshmukh-Rakesh Gupta awarded President Distinguished Service Medal | Patrika News
भोपाल

MP के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मान, एडीजी देशमुख-राकेश गुप्ता समेत 4 को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक

MP News: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पदकों की घोषणा कर दी। इसमें मप्र पुलिस के 4 अफसरों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा और 17 को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

भोपालAug 15, 2025 / 12:32 pm

Avantika Pandey

MP Police

MP Police

MP Police: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पदकों की घोषणा कर दी। इसमें मप्र पुलिस(MP Police) के 4 अफसरों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा और 17 को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी को बधाई दी है। पदकों का वितरण स्वतंत्रता दिवस समारोह यानी 15 अगस्त 2026 को होगा। पदक पाने वालों में 6 आइपीएस, 6 एसपीएस और 9 पुलिस मुख्यालय से संबद्ध निरीक्षक, एसआइ, एएसआइ, प्रधान आरक्षक और आरक्षक हैं।

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक

  • योगेश देशमुख, एडीजी,
  • राकेश गुप्ता, एडीजी
  • देवेंद्र कुमार कौशल, आरक्षक
  • वॉल्टर हेनरी इक्का, प्रधान आरक्षक

सराहनीय सेवा पदक

  • सीमा अलावा, डिप्टी कमिश्नर पुलिस
  • धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, डीआइजी
  • विजय कुमार खत्री, डीआइजी
  • आशीष खरे, एआइजी
  • नीरज पांडेय, एएसपी
  • रूपेश कुमार द्विवेदी, एएसपी
  • राजेश सहाय, एसपी
  • दिनेश कुमार सिंह, डीएसपी
  • वीरेंद्र सिंह, डीएसपी
  • प्रवीण पवार, निरीक्षक
  • कुंजेश श्रीवास्तव, निरीक्षक
  • मनोज कुमार दुबे, निरीक्षक
  • मनेता राय, निरीक्षक
  • अलरिज विन्सेंट सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक
  • राजेन्द्र कुमार दुबे, एएसआइ
  • कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक
  • अशोक राव सावंत, एसआइ

Hindi News / Bhopal / MP के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मान, एडीजी देशमुख-राकेश गुप्ता समेत 4 को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक

ट्रेंडिंग वीडियो