बारिश के 25 दिन शेष हैं। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम लगातार बन रहे हैं, जिससे बारिश की संभावना रहेगी। अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन जिलों में बारिश अलर्ट जारी
मौसम विभाग नें 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम भारी वर्षा बारिश का अलर्ट जारी है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास,शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर वज्रपात में साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कितनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 22% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 21% और पश्चिमी मध्य प्रदेश 23% अधिक वर्षा हुई है।अब तक 40 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है, जो सीजन की 104 प्रतिशत है । जो सीजन की 108 प्रतिशत है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।