भिंड में बुधवार को तहसीलदार द्वारा जारी किया गया एक मृत्यु प्रमाण पत्र वायरल हुआ जिसपर मरने वाले का नाम ‘भिंड’ लिखा है। निवासी और स्थान भी ‘भिंड’ ही लिखा है।
तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया
सोशल मीडिया पर ‘भिंड’ का डेथ सर्टिफिकेट वायरल होते हुए प्रशासनिक अधिकारी परेशान हो गए। तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया। इधर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनेवाले लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक को नोटिस देते हुए 25 हजार रुपए की पेनल्टी भी लगा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का काम लोक सेवा केंद्र का ही है। यहां के कर्मचारियों, अधिकारियों ने लापरवाही करते हुए बिना क्रॉस चेक किए प्रमाणपत्र जारी कर दिया।
5 मई को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ जिसमें मृतक का नाम ‘भिंड’ लिखा
बताया जा रहा है कि भिंड के चतुर्वेदी नगर में रहने वाले गोविंद को अपने पिता रामहेत के डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी थी। इसके लिए उन्होंने भिंड तहसीलदार कार्यालय में आवेदन किया। यहां से भिंड तहसीलदार के हस्ताक्षर से 5 मई को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ जिसमें मृतक का नाम ‘भिंड’ लिखा था।
लोक सेवा प्रबंधन केंद्र के प्रबंधक पर 25 हज़ार रुपए की पेनल्टी
तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ने बताया कि इस गंभीर लापरवाही पर लोक सेवा प्रबंधन केंद्र के प्रबंधक पर 25 हज़ार रुपए की पेनल्टी लगाई है। उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है।