scriptभीलवाड़ा कलक्ट्रेट को बम से उड़ने की धमकी निकली मॉक ड्रिल का हिस्सा | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा कलक्ट्रेट को बम से उड़ने की धमकी निकली मॉक ड्रिल का हिस्सा

भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने दी मॉक ड्रिल जानकारी

भीलवाड़ाMay 20, 2025 / 12:43 pm

Suresh Jain

The threat of bombing Bhilwara Collectorate turned out to be a part of mock drill

The threat of bombing Bhilwara Collectorate turned out to be a part of mock drill

भीलवाड़ा स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मंगलवार को हड़कम्पमच गया। ईमेल से धमकी भेजे जाने की जानकारी के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करावा गया। आसपास के क्षेत्र में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने तत्काल अजमेर से बम निरोधक दस्ते को भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है। दस्ते के पहुंचने और जांच प्रक्रिया पूरी होने तक कलेक्ट्रेट में आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई।

संबंधित खबरें

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

इस अप्रत्याशित घटना से कलेक्ट्रेट कर्मचारियों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी वास्तविक है या महज अफवाह। हालांकि, प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है और सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। बम निरोधक दस्ते की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि बाद में इसे मॉक ड्रिल बताया गया। इससे राहत की सांस ली गई।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा कलक्ट्रेट को बम से उड़ने की धमकी निकली मॉक ड्रिल का हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो