scriptRajasthan Murder: राजस्थान के मंदिर में खूनी खेल, हथियार से पुजारी के काटे पैर, अस्पताल में हो गई मौत | miscreants entered the temple and killed the priest in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan Murder: राजस्थान के मंदिर में खूनी खेल, हथियार से पुजारी के काटे पैर, अस्पताल में हो गई मौत

लोगों ने पुजारी को रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, स्थिति गंभीर होने से भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां गुरुवार अलसुबह उसकी मौत हो गई।

भीलवाड़ाMay 15, 2025 / 03:35 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Murder
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के धारदार हथियारों से एक मंदिर के पुजारी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार रायपुर कस्बे में गत रात्रि बदमाशों ने माताजी के मंदिर में घुसकर वहां सो रहे सुखानाथ योगी पर हमला कर हथियार से पैर काट दिए और फिर उसे पूरे मंदिर में घसीटा, जिसके कारण मंदिर में खून ही खून फैल गया।

मौके से भागे बदमाश

पुजारी के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने के कारण आस-पास के लोग जग गए और मंदिर में पहुंचे। हालांकि तब तक बदमाश मौके से भाग गए। लोगों ने रात्रि को ही पुजारी को रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने से भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां गुरुवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह वीडियो भी देखें

खेत पर करंट से महिला की मौत

वहीं दूसरी तरफ मांडल थाना क्षेत्र में खेत पर कृषि कार्य कर रही महिला के करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। थानाप्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन निवासी घीसी देवी (52) सोमेश्वर रात बेटे विष्णु के साथ नीम का खेड़ा के निकट सिजारे के खेत पर गई। वहां मोटर चालू करते समय करंट आ गया। पुत्र ने ग्रामीणों को सूचना दी। गंभीर झुलसी महिला को देर रात उप जिला चिकित्सालय में ले गए जहां, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan Murder: राजस्थान के मंदिर में खूनी खेल, हथियार से पुजारी के काटे पैर, अस्पताल में हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो