scriptBhilwara Triple Murder: साइको किलर को लेकर बड़ा खुलासा, वारदात से पहले थाने में पुलिसकर्मियों को भी धमकाया | Bhilwara Triple murder case Accused Deepak Nair had also threatened the policemen | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara Triple Murder: साइको किलर को लेकर बड़ा खुलासा, वारदात से पहले थाने में पुलिसकर्मियों को भी धमकाया

Bhilwara Triple Murder Case: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के दो दोस्तों की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार साइको किलर को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

भीलवाड़ाMay 05, 2025 / 01:43 pm

Anil Prajapat

Psycho-Killer-Deepak-Nair
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के दो दोस्तों की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार साइको किलर को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उससे डबल मर्डर से जुड़ी पूरी कहानी उगलवाने में लगी हुई है। इधर, आरोपी के वारदात से कुछ दिन पहले प्रतापनगर थाने जाने और यहां पुलिस कर्मियों को धमकाने का मामला भी सामने आया है।
थानाप्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि बापूनगर में मोनू व संदीप की नृशंस हत्या के आरोप में शनिवार को प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार आरोपी दीपक नायर को रविवार को मांडल में अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया। यहां से आरोपी को 7 मई तक रिमांड पर लिया गया।

शराब पार्टी के बाद जलाया था दोनों दोस्तों का चेहरा

उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक ने 22 अप्रेल को सुबह अपने ही घर में दोस्त मोनू व संदीप के साथ शराब पार्टी की थी और उनके चेहरे जला दिए थे। हत्या के बाद आरोपी ने दोनों दोस्तों के प्राइवेट पार्ट काट दिए थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने देर रात सुभाषनगर थाना क्षेत्र में अयप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की भी निर्मम हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें

Bhilwara Triple Murder: पुलिस ने पूछा सड़ांध क्यों आ रही है… आरोपी बोला 2 और शव हैं अंदर, पुलिस अंदर पहुंची तो सन्न रह गई

थाने पहुंच गया था आरोपी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक सनकी था। उसका मकान प्रतापनगर पुलिस थाने के पीछे ही है। गत दिनों वह शराब के नशे में पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगा। उसने यहां मौजूद पुलिस कर्मियों से पूछा की यहां कितने का जाप्ता है। कितने वाहन है, चेतक में कितने रहते हैं, वारदात के बाद पुलिस कब मौके पर पहुंचती है, आदि कई सवाल कर लिए। पुलिस कर्मियों का रुख बाद में सख्त होने पर वह थाने से खिसक गया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara Triple Murder: साइको किलर को लेकर बड़ा खुलासा, वारदात से पहले थाने में पुलिसकर्मियों को भी धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो