scriptBhilwara News : सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, सोने के रेट में एक दिन में 3400 रुपए आई कमी,जानें क्या है वजह | Bhilwara Bullion Market Gold and Silver Price Big Fall know Reason and Mandi News | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara News : सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, सोने के रेट में एक दिन में 3400 रुपए आई कमी,जानें क्या है वजह

Bhilwara Mandi News : भीलवाड़ा सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने व चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है। जानें इसके पीछे क्या वजह है?

भीलवाड़ाMay 13, 2025 / 02:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Bhilwara Bullion Market Gold and Silver Price Big Fall know Reason and Mandi News
Bhilwara Mandi News : भीलवाड़ा सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने व चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है। इसकी साथ भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में सोमवार को मंडी में भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2480 से 2650, मक्का 2150 से 2250, चना 5400 से 5550 जौ 2200 से 2300, सरसों 5800 से 5900 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

भीलवाड़ा सर्राफा

सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है। इसके पीछे चीन व अमरीका के बीच 90 दिन के लिए आयात शुल्क में कमी करना माना जा रहा है। इसके कारण सोने में 3400 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई तथा चांदी में 2300 रुपए किलोग्राम की कमी आई है। नकद में खरीदने पर इसकी कीमत और कम है। चांदी प्रति किलो- 95300 टंच- 96200, सोना 10 ग्राम -96200 जेवराती- 90430, रवा-95800, कलदार- 1030 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा

चीनी 45, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 135, तुअर दाल 140, मूंग दाल 105, उड़द दाल 115, चना दाल 75, मसूर दाल 80, मैदा 45, सूजी 50, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 90 से 100, देसी घी 540 से 550 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 170 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 140, तेल सरसों 160, सौंफ 200 से 300, जीरा 280 से 360, मैथी 80 से 90, धनिया साबुत 120 से 150, राई 80 से 100, अजवाइन 240 से 300, चायपत्ती 360 से 380, गोला 250 से 280, काबुली चना 130, काला चना 80, पोहा 55 से 60, गेहूं का आटा 38 से 40, बेसन 85 से 90, हल्दी पिसी 260 से 280, मिर्च 280 से 300, गुड़ 45 से 50 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News : सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, सोने के रेट में एक दिन में 3400 रुपए आई कमी,जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो