नगर निगम, भिलाई सीवर लाइन व पानी निकासी से संबंधित कार्य के लिए 2 सक्शन यूनिट खरीदने टेंडर जारी किया। ठेका एजेंसी ने 2 मशीन देने के लिए टेंडर में सबसे कम दर डाला और एल-1 हुए। वर्क आर्डर व अनुबंध के बाद ठेकेदार ने निगम को जिस एजेंसी की मशीन देना था, उसके जगह दूसरी कंपनी की मशीन लाकर थमाने कोशिश किया है। वर्तमान में वह मशीन निगम के वाहन शाखा में खड़ी हुई है। जिसे निगम के प्रोजेक्ट विभाग ने लेने से इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं इससे संबंधित पत्र भी ठेकेदार को जारी कर दिया गया है।
भिलाई•Jul 29, 2025 / 09:17 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. 1.4 करोड़ का टेंडर लेने वाला ठेकेदार निगम को थमा रहा था दूसरे कंपनी की मशीन