scriptCG Weather: चलती कार पर गिरा वर्टिकल गार्डन का स्ट्रक्चर, बाल-बाल बचे लोग | Vertical garden structure falls on a moving car | Patrika News
भिलाई

CG Weather: चलती कार पर गिरा वर्टिकल गार्डन का स्ट्रक्चर, बाल-बाल बचे लोग

CG Weather: वर्टिकल गार्डन का निर्माण किया था। तेज हवा से लोहे में गुथा यह पूरा स्ट्रक्चर ही सड़क पर आ गिरा। इस दौरान दो कार और दोपहिया वाहन भी इस पुल से गुजर रहे थे।

भिलाईMay 02, 2025 / 12:33 pm

Love Sonkar

CG Weather: चलती कार पर गिरा वर्टिकल गार्डन का स्ट्रक्चर, बाल-बाल बचे लोग
CG Weather: नगर निगम भिलाई ने एमजे कॉलेज के आगे से गुजर रहे कोसानाला के पुल में दोनों ओर वर्टिकल गार्डन लगाया है। गुरुवार की शाम को अचानक आए तेज हवा, तूफान, बारिश के दौरान वर्टिकल गार्डन का पूरा स्ट्रक्चर सड़क गिर पर गया। यहां से गुजर रहे वाहन भी इसके जद में आ गए। यह राहत की बात है कि हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: CG News: बीएसएफ जवान ने छात्रा के साथ किया बलात्कार, शादी से किया इनकार

लाखों का वर्टिकल गार्डन हुआ धराशायी

निगम ने करीब 15 लाख की लागत से पुल के दोनों ओर वर्टिकल गार्डन का निर्माण किया था। तेज हवा से लोहे में गुथा यह पूरा स्ट्रक्चर ही सड़क पर आ गिरा। इस दौरान दो कार और दोपहिया वाहन भी इस पुल से गुजर रहे थे। स्ट्रक्चर इन वाहनों पर ही गिर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्ट्रक्चर को हटाने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद वाहनों को उसके नीचे से निकाला जाएगा।
नहीं है सपोर्ट

नगर निगम, भिलाई ने लाखों रुपए वर्टिकल गार्डन पर खर्च तो कर दिया, लेकिन वर्टिकल गार्डन को लगाने के लिए सपोट में कोई मजबूत दीवार या स्ट्रक्चर नहीं बनवाया। इस वजह से हवा के झोंके को वह सह नहीं पाया और गिर गया। नगर निगम, भिलाई के गेट के सामने भी पेड़ गिर जाने से कुछ वक्त के लिए जाम लग गया था। आवाजाही में दिक्कत हुई।

Hindi News / Bhilai / CG Weather: चलती कार पर गिरा वर्टिकल गार्डन का स्ट्रक्चर, बाल-बाल बचे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो