नगर निगम, भिलाई ने खसरा नंबर 541 शासकीय नजूल भूमि बताकर त्रिवेणी नगर में शुक्रवार को बाउंड्रीवाल को ढहाने की कार्रवाई कर दी। इस मामले में पेंच आ गया है। अब इस जमीन का नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा। इसके बाद साफ होगा कि जमीन किसकी है। वहीं निगम ने जिस पर बुलडोजर चलाया है, वह कहां तक उचित है। उक्त मामले में निगम के अफसरों में खामोशी है। वह कई तरह के सवालों को खड़ा कर रही है।
भिलाई•May 04, 2025 / 10:12 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video… निगम ने गिराया जिस बाउंड्रीवाल को, उसका होगा फिर से सीमांकन