नगर निगम भिलाई की एमआईसी सदस्य नेहा साहू ने विशेष सभा के दौरान कहा कि उनके वार्ड में जिस स्थान पर सड़क बनाई जानी था। वहां से शिफ्ट करके दूसरे वार्ड में लेकर गए हैं। स्थल परिवर्तन बिना पार्षद के जानकारी के कर दिया गया। एमआईसी में भी इसको लाया नहीं गया। घनी आबादी से सड़क के स्थल को परिवर्तन करके मैदान में लेकर गए हैं। जहां कोई मकान नहीं है। वहां अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है। यह किसकी मांग पर किया गया। यह बड़ा सवाल है। इसका जवाब नगर निगम, भिलाई आयुक्त Municipal Corporation, Bhilai Commissioner को देना चाहिए।
भिलाई•May 27, 2025 / 09:12 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video… अवैध प्लाटिंग करने वालों को लाभ पहुंचाने स्थल परिवर्तन, जनता की नहीं चिंता