scriptCG News: अब भिलाई में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई की टेक्निकल टीम की हरी झंडी | Now international cricket match will be held in Bhilai, BCCI's technical team | Patrika News
भिलाई

CG News: अब भिलाई में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई की टेक्निकल टीम की हरी झंडी

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पदाधिकारियों और टेक्निकल टीम ने निर्माण संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं को लेकर स्टेडियम और आस-पास के इलाके का मुआयना किया।

भिलाईJul 07, 2025 / 02:04 pm

Love Sonkar

CG News: अब भिलाई में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई की टेक्निकल टीम की हरी झंडी

बीसीसीआई ने सीएससीएस के पदाधिकारियों को टेक्निकल टीम के साथ स्थल निरीक्षण (Photo Patrika)

CG News: रविशंकर स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अनुरूप तैयार करने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पदाधिकारियों और टेक्निकल टीम ने निर्माण संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं को लेकर स्टेडियम और आस-पास के इलाके का मुआयना किया। नजरी नक्शा और जमीन का ब्यौरा भी देखा और अन्य जरूरी चीजों की पड़ताल की।
सीएससीएस के प्रतिनिधि सीसीपीएल के डायरेक्टर विजय शाह की अगुवाई में सीएससीएस के उपाध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा, पूर्व सहसचिव विनय बजाज, योगेश बागड़ी, टेक्नीशियन टीम के सीईओ प्रभात सक्सेना, क्रिकेट ऑपरेशन के एजीएम सचिन टांक, बोर्ड मेंबर अजय तिवारी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने मौका मुआयना किया। इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह और जिला प्रशासन के अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकरसिंह आदि भी मौजूद रहे।
स्टेडियम के साथ राजेंद्र प्रसाद चौक से लेकर एसपी बंगला चौक तक के क्षेत्र को खेलगांव की तरह विकसित किया जाएगा। दर्शक क्षमता 40 हजार से ज्यादा किया जाएगा। स्टेडियम से लगे एरिया में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक बनाए जाएंगे। बीसीसीआई कार्यालय, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड, हॉस्टल, प्रैक्टिस एरिया, पार्किंग सहित अन्य निर्माण किए जाएंगे।
हस्तांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने दी सहमति

टीम ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्माण के लिए अनुकूल पाए जाने पर स्टेडियम के हस्तांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमति दे दी। हस्तांतरण के दस्तावेज में जिला क्रीडांगण समिति की ओर से कलेक्टर और बीसीसीआई की ओर से सीएससीएस के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर किया जाना है।
टीम की सहमति मिली

स्टेडियम व आस-पास का मौका मुआयना किया गया। जगह पर्याप्त व अनुकूल पाया गया है। टेक्नीकल टीम ने सहमति दे दी है।

-अजय तिवारी, बोर्ड मेंबर, सीएससीएस, रायपुर
खेल गांव की तरह तैयार होगा स्टेडियम

जल्द होगा हस्तांतरण

टेक्निकल टीम ने मौका मुआयना कर सहमति दे दी है। दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं, जल्द हस्तांतरित कराया जाएगा।

-गजेंद्र यादव, विधायक, दुर्ग

Hindi News / Bhilai / CG News: अब भिलाई में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई की टेक्निकल टीम की हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो