scriptCG Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा! मानसून की सुस्ती से बढ़ी चिपचिपी गर्मी… | CG Weather Update: Less rain, more humidity! | Patrika News
भिलाई

CG Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा! मानसून की सुस्ती से बढ़ी चिपचिपी गर्मी…

CG Weather Update: भिलाई जिले में गर्मी और उमस के मामले में मंगलवार का दिन बेहद मुश्किलों से गुजरा। चिपचिपी गर्मी से खूब हलाकान किया।

भिलाईAug 06, 2025 / 11:52 am

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा! (photo-patrika)

CG Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा! (photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में गर्मी और उमस के मामले में मंगलवार का दिन बेहद मुश्किलों से गुजरा। चिपचिपी गर्मी से खूब हलाकान किया। शाम को मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए, लेकिन बरसे नहीं। भिलाई-दुर्ग सिर्फ कुछ देर की बूंदाबांदी जरूर हुई।

CG Weather Update: वायरल फीवर व खांसी से चिकित्सा की दी सलाह

हालांकि दुर्ग जिले के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। शाम 4.30 बजे तक 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसने उमस को और भी बढ़ा दिया। सावन के महीने में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 34.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उधर, न्यूनतम तापमान में भी 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और रात का पारा 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका इस समय पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश की ओर चली गई है। इस स्थिति को ही मानसून ब्रेक कहा जाता है। इसके कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बन रही है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी बन सकती है।

अस्पतालों में बढ़ रही भीड़

मौसम में हर दिन हो रहे बदलावों की वजह से सेहत पर खराब असर पड़ रहा है। शहरों और गांवों सभी जगहों पर अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। इस समय वायरल फीवर के साथ सर्दी-जुकाम के मरीजों में इजाफा हो रहा है। वायरल फीवर और जुकाम जल्दी ठीक भी नहीं हो रहा।
करीब हताभर लोग वायरल फीवर और खांसी से परेशान हो रहे हैं। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि, तीन दिन से अधिक बुखार रहने पर तुरंत ही अस्पताल में दिखाना सही रहेगा। मेडिकल स्टोर्स से एंटीबायोटिक दवाइयां खरीदकर अपनी मर्जी से नहीं लें। डॉक्टर्स ही एंटीबैटिक दवाई की डोज तय कर सकते हैं।

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: बारिश कम, उमस ज्यादा! मानसून की सुस्ती से बढ़ी चिपचिपी गर्मी…

ट्रेंडिंग वीडियो