अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी ( प्रतिकात्मक फोटो पत्रिका )
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश ने जोर पकड़ ली है। फिर से झमाझम बारिश को लेकर चेतावनी जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 25 जुलाई तक लगातार बारिश के संकेत है। (CG News) इस बीच खूबसूरती प्रदेश के जलप्रपात स्थलों से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला कवर्धा आया है।
मानसून के सीजन में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती बढ़ गई है। इस बीच इसे नजदीक से निहारने लोग जलप्रतात की ओर रुख कर रहे हैं दूसरी ओर लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए तीन युवक नदी की तेज धार में बहने की घटना सामने आई है। इनमें से एक युवक की बहने से मौत हो गई है। वहीं दो अन्य युवकों को बचा लिया गया।
तेज बारिश में बहे तीन लोग
मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात रानी दहरा में रविवार की दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने से तीन लोगों के बह जाने की जानकारी सामने आई थी। इसमें से एक व्यक्ति जो कि मुंगेली निवासी हैं जिनकी पहचान नरेंद्र पाल पिता औतार सिंग (45) के रूप में हुई है। इसका शव को रानी दहरा जलप्रपात से करीब 3 किलोमीटर दूर पेड़ में अटका हुआ मिला।
बारिश का दौर जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र जिसकी वजह से बारिश होती है, अभी पश्चिमी राजस्थान से होते हुए पाकिस्तान, फिर चूरू, दिल्ली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, पटना, बांकुरा, और दीघा तक फैली हुई है। यहीं मानसूनी रेखा अब बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ रही है। जो छत्तीसगढ़ के दक्षिण जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना बना रही है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले कुछ घंटों में मानसून की गतिविधयां तेज होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 25 जुलाई के बीच छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बस्तर संभाग के लोगों को बारिश से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
Hindi News / Bhilai / CG Weather Alert: 21 से 25 जुलाई तक होगी नॉन-स्टॉप बारिश! इधर कवर्धा में 3 लोग नदी में बहे, सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट