scriptभाई-बहनों ने संभाला प्रधान पद का कार्यभार, पूर्व मंत्री के बेटे और बेटी 2024 में हो गए थे निलंबित | Pradhan Of Pahari-Kaman Panchayat Samiti Dr Shahnaz Khan And Sajid Khan Former Minister Zahida Khan Children Took Charges | Patrika News
भरतपुर

भाई-बहनों ने संभाला प्रधान पद का कार्यभार, पूर्व मंत्री के बेटे और बेटी 2024 में हो गए थे निलंबित

Rajasthan News: करीब 11 माह बाद ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एंव शासन उप सचिव इन्द्रजीत सिंह ने 6 मई 2024 की आदेश की पालना के लिए आदेश जारी किए थे।

भरतपुरMay 03, 2025 / 09:48 am

Akshita Deora

Head Of Kaman And Pahari Panchayat Samiti Took Charge: आखिरकार कामां पंचायत समिति की प्रधान डा.शहनाज खान ने शुक्रवार को विधिवत रूप से उच्च न्यायालय व शासन उप सचिव के आदेश बाद प्रधान पद का चार्ज ग्रहण कर लिया।
कामां पंचायत समिति की प्रधान डा.शहनाज खान अपनी मां पूर्व मंत्री जाहिदा खान व सैकडों समर्थकों के साथ शुक्रवार दोपहर को पंचायत समिति कार्यालय पहुंची। जहां पर विकास अधिकारी टीकमचंद मीणा ने उच्च न्यायालय व शासन उप सचिव के आदेश के बाद विधिवत रूप से प्रधान पद का चार्ज ग्रहण कराया।
पद का चार्ज ग्रहण करने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की। इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्रीचंद गौड, मिसलू सरपंच, फज्जर खान,चंदन सिंह जाटव आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कामां पंचायत समिति की प्रधान डा.शहनाज खान को विभागीय आदेश पर 5 मार्च 2024 को प्रधान पद से निलंबित कर दिया था। जिसपर उच्च न्यायालय ने 6 मई 2024 को इस पद को लेकर स्थगन आदेश जारी कर दिए।
जिसपर प्रधान डा.शहनाज खान 13 मई 2024 को उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश की प्रति लेकर पंचायत समिति कार्यालय में चार्ज लेने के लिए पहुंची। लेकिन उन्हें चार्ज नही दिया गया। अब करीब 11 माह बाद ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एंव शासन उप सचिव इन्द्रजीत सिंह ने 6 मई 2024 की आदेश की पालना के लिए आदेश जारी किए थे।
यह भी पढ़ें

Labour’s Success Story: राजस्थान के इस सांसद ने भी शुरू में की थी मजदूरी, आज कई मजदूर अफ्रीका और दुबई जैसी जगहों पर चला रहे करोड़ों के बिजनेस

प्रधान ने संभाला कार्यभार

पहाड़ी पंचायत समिति पहाड़ी के प्रधान पद पर साजिद जलीश खान ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। न्यायालय से लंबी लड़ाई पर विजय प्राप्त करने के बाद साजिद खान ने शुक्रवार दोपहर बाद कार्यभार संभाल लिया। साजिद खान पूर्व शिक्षा मंत्री जाहिदा खान के पुत्र है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रधान ने कार्यभार संभालने के बाद भाजपा पर भी तीखे प्रहार किए, उन्होंने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसकर विकास पर फोकस रखने पर ध्यान दिया। वहीं भाजपा सरकार को विकास विरोधी बताया। साजिद खान के साथ पूर्व प्रधान जलीश खान भी मौजूद रहे।

Hindi News / Bharatpur / भाई-बहनों ने संभाला प्रधान पद का कार्यभार, पूर्व मंत्री के बेटे और बेटी 2024 में हो गए थे निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो