तमिलनाडु का एक प्राचीन शिव मंदिर — गंगईकोंड चोलपुरम — इस समय फिर से चर्चा में है। मौका है आदि तिरुवाधिरै उत्सव का, और इस बार यह उत्सव जुड़ा है राजेंद्र चोल की 1000 साल पुरानी समुद्री विजय की याद से। 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर में पूजा की। इसी मौके पर उन्होंने राजेंद्र चोल प्रथम की याद में एक स्मृति सिक्का भी जारी किया। यह मंदिर सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं, बल्कि चोल साम्राज्य की शक्ति और स्थापत्य का प्रतीक है। UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल यह मंदिर चोल वंश की समुद्री विजय और सांस्कृतिक समृद्धि की गवाही देता है।
भारत•Jul 27, 2025 / 10:05 pm•
Pankaj Meghwal
Hindi News / Videos / Bharat / राजेंद्र चोल की 1000 साल पुरानी विजयगाथा, देखिए गंगईकोंड चोलपुरम का इतिहास