श्रीहरिकोटा से 30 जुलाई को एक ऐसा रॉकेट लॉन्च होने जा रहा है, जिसे देखकर अमरीका को गर्व भी होगा और थोड़ी जलन भी। क्योंकि इस रॉकेट से उड़ान भरेगी दुनिया की सबसे महंगी सिविलियन अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट — NISAR, जिसे NASA और ISRO ने मिलकर बनाया है। यह मिशन सिर्फ एक वैज्ञानिक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि ये भारत और अमरीका के रिश्तों का आइना है, जो इतिहास की कई परतों को खोलेगा।
भारत•Jul 27, 2025 / 09:55 pm•
Pankaj Meghwal
Hindi News / Videos / Bharat / 30 जुलाई को लॉन्च होगा मिशन निसार, उड़ान भरेगी दुनिया की सबसे महंगी सैटेलाइट