रूस के सुदूर पूर्व में एक के बाद एक दो बड़ी प्राकृतिक घटनाएं सामने आई। पहले, रविवार को कुरिल द्वीप समूह में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, और फिर कामचटका प्रायद्वीप में करीब 600 साल से शांत पड़ा क्राशेनीन्निकोव ज्वालामुखी फट गया। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने पहले तो इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी करदी थी, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। मंत्रालय का कहना था कि लहरें छोटी होंगी, फिर भी तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई।
भारत•Aug 03, 2025 / 09:49 pm•
Pankaj Meghwal
Hindi News / Videos / Bharat / 600 साल बाद शांत पड़ा ज्वालामुखी फटा, टल गई सुनामी की आफत