3 दिन की छुट्टी पर जाएंगे पटवारी
पटवारी संघ की ओर से कहा गया है कि दोनों मामले एक जैसे हैं। एक में कार्रवाई हुई तो दूसरे में नहीं हुई। ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है। जिले के सभी पटवारी 6 अगस्त से 8 अगस्त तक एक साथ सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।दरअसल, पटवारी संघ के द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 24 जुलाई को ग्राम खंजनपुर गांव में पदस्थ पटवारी के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की गई। जिसमें एफआईआर तक की गई। मगर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर, पटवारी के द्वारा खुद ही मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिससे पटवारी संघ में नाराजगी है।