scriptये क्या? 3 साल तक कोई बिजली बिल नहीं, अब भरना पड़ेगा 21 लाख 44 हजार! | electricity department slapped a bill of 21.44 lakhs on 182 domestic connections of betul after ignorance of 3 years in mp news | Patrika News
बेतुल

ये क्या? 3 साल तक कोई बिजली बिल नहीं, अब भरना पड़ेगा 21 लाख 44 हजार!

mp news: मध्य प्रदेश में यहां तीन साल तक चुपचाप बैठे बिजली विभाग ने अब एक साथ 182 घरेलू कनेक्शनों ठोका पर 21 लाख से ज्यादा का बिल। आदिवासी बहुल गांवों को बिजली विभाग ने दिया झटका।

बेतुलMay 01, 2025 / 02:19 pm

Akash Dewani

electricity department slapped a bill of 21.44 lakhs on 182 domestic connections of betul after ignorance of 3 years in mp news
electricity bill: मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विकासखंड प्रभात पट्टन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के आदिवासी बहुल गांवों पर बिजली विभाग द्वारा अचानक लाखों रुपए की बकाया राशि थोप दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पंचउमरी, कुण्ड, घोरपेंड, पंचमऊ और गांवों के कुल 182 घरेलू कनेक्शनों पर 21 लाख 44 हजार 271 रुपए का बिल थमा दिया गया है।

3 साल ताल नहीं भेजा बिल, अब भेजा 21 लाख का

ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन वर्षों से न तो बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने आया और न ही किसी प्रकार का बिल मांगा गया, ऐसे में अचानक इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे करें। इस समस्या को लेकर पंचउमरी, घोरपेंड, पंचमऊ एक्स अमराई कुण्ड ग्राम के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की।
यह भी पढ़े – भीषण हादसे में 4 की मौत 3 गंभीर, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, कई मीटर खून से सनी सड़क

36 घरेलू कनेक्शन पर 6.21 लाख का बिल

36 घरेलू कनेक्शन पर 6 लाख 21 हजार 478 रुपए का बिल पाने वाले गांव के रामराव इवने ने बताया कि केवल उनके गांव पंचउमरी में 36 घरेलू कनेक्शन हैं, जिन पर कुल 6 लाख 21 हजार 478 रुपए का बिल थमा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल से किसी ने बिल मांगा नहीं, हम लोगों ने सोचा कि शासन की किसी योजना के तहत बिजली माफ हो गई होगी। अब अचानक इतना बड़ा दिल देख कर हम घबरा गए हैं।

आदिवासी ग्रामीण हो रहे परेशान

इन गांवो में थोपे गए लाखों के बिल बिजली कंपनी के बिसनूर कार्यालय द्वारा जिन पांच गांवों पर कुल बकाया बताया है, इनमें पंचउमरी 36 कनेक्शन पर 6,21,478 रुपए, घोरपेंड 28 कनेक्शन पर 1,94,267, पंचमऊ 73 कनेक्शन पर 6,96,733 रुपए, अमराई 25 कनेक्शन पर 3,93,835 रुपए, कुण्ड 20 कनेक्शन पर 2,37,958 रुपए। इस प्रकार कुल 182 घरेलू कनेक्शनों पर बिजली कंपनी ने 21,44,271 रुपए की बकाया राशि दर्शाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि मामले की जांच कर बकाया राशि की वास्तविकता को स्पष्ट किया जाए और बिजली सप्लाई तुरंत बहाल की जाए ताकि छोटे बच्चों व बुजुर्गों को इस गर्मी और अंधेरे में राहत मिल सके।

Hindi News / Betul / ये क्या? 3 साल तक कोई बिजली बिल नहीं, अब भरना पड़ेगा 21 लाख 44 हजार!

ट्रेंडिंग वीडियो