विधायक मोंटू सोलंकी ने इस बजट प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि से रुलिबड़ से हाथी बुढ़िया (12 किमी) और चिलारिया से पलासपानी (12 किमी) के लिए 16.20 करोड़ रुपये, जबकि खुरमाबाद से नावनी (8.60 किमी) तक सड़क निर्माण के लिए 11.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
ग्रामीणों का विरोध रंग लाया
खुरमाबाद-नावनी सड़क मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही थी। नावनी के ग्रामीणों ने 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में इस सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया था। अब जाकर सरकार ने उनकी इस प्रमुख मांग को पूरा किया है।
वरला ब्रिज के पास बनेगा सर्विस रोड
विधायक सोलंकी ने बताया कि वरला ब्रिज के पास सर्विस रोड निर्माण के लिए 7.50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। बारिश के दौरान इस क्षेत्र में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जबकि गर्मी के दिनों में उड़ती धूल परेशानी का कारण बनती थी। अब इस सर्विस रोड के निर्माण से इन समस्याओं का समाधान होगा।
ग्रामीणों को मिलेगा फायदा
नवीन स्वीकृत सड़कों और सर्विस रोड के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र का विकास भी तेज होगा। विधायक सोलंकी ने भरोसा दिलाया कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।