scriptकान में कौन बोलता है… रहस्यमयी आवाज से परेशान युवक थाने पहुंचा, बोला-मुझे पागल कर देगा | Patrika News
बरेली

कान में कौन बोलता है… रहस्यमयी आवाज से परेशान युवक थाने पहुंचा, बोला-मुझे पागल कर देगा

बारादरी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक बेहद अजीब शिकायत लेकर थाने पहुंचा। युवक का आरोप था कि कोई रहस्यमयी शख्स उसके दाहिने कान में बोलकर उसे पागल बनाने की धमकी दे रहा है। थाने पहुंचे युवक की गंभीर हालत और विचित्र बयान को सुनकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए।

बरेलीMay 26, 2025 / 06:31 pm

Avanish Pandey

कान में कोई बोलता है तुझे पागल कर दूंगा, युवक ने सुनाई अजीब कहानी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक बेहद अजीब शिकायत लेकर थाने पहुंचा। युवक का आरोप था कि कोई रहस्यमयी शख्स उसके दाहिने कान में बोलकर उसे पागल बनाने की धमकी दे रहा है। थाने पहुंचे युवक की गंभीर हालत और विचित्र बयान को सुनकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए।
बारादरी के संजयनगर निवासी जुगल किशोर ने बताया कि उसे पिछले कुछ समय से लगातार दाहिने कान में एक अनजानी आवाज सुनाई देती है, जो कहती है तुझे पागल कर दूंगा, तुझे खत्म कर दूंगा। युवक का कहना था कि यह आवाज उसे थाने के बाहर तक सुनाई दे रही थी, लेकिन जैसे ही वह पुलिस स्टेशन के भीतर दाखिल हुआ, वह आवाज अचानक बंद हो गई।

घर में अकेला रहता है युवक, दिमाग में गूंजती हैं आवाज

युवक ने बताया कि इस परेशानी से वह बेहद तनाव में है। उसके माता-पिता नहीं हैं और बहनों की शादी हो चुकी है। वह अकेला रहता है और लगातार हो रही मानसिक परेशानियों के चलते कई रातों से ठीक से सो भी नहीं पाया है। युवक ने यह भी बताया कि उसने आवाज को रोकने के लिए कान में रुई तक लगा ली, लेकिन इससे भी राहत नहीं मिली। पुलिस ने जब युवक से पूछा कि यह आवाज किसकी है और कहां से आ रही है, तो युवक ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उसने बार-बार यही कहा कि उसे नहीं पता कौन है, पर आवाज लगातार दिमाग में गूंजती रहती है।

युवक को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

थाना प्रभारी ने युवक को शांत किया और उसे पूरी मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस का कहना है कि युवक संभवतः मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को चिकित्सकीय परामर्श के लिए मानसिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की हालत और उसकी बातों को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, पुलिस इस प्रकरण को मानवता के आधार पर लेते हुए युवक को हरसंभव सहायता देने में जुटी हुई है।

Hindi News / Bareilly / कान में कौन बोलता है… रहस्यमयी आवाज से परेशान युवक थाने पहुंचा, बोला-मुझे पागल कर देगा

ट्रेंडिंग वीडियो