scriptजमीनी हिंसा: मारपीट में घायल युवक की मौत, पुलिस ने मुकदमे में बढ़ाई हत्या की धारा, जाने क्या है मामला | Violence in land dispute: Bullies entered the house and beat up a man, a young man died, many injured | Patrika News
बरेली

जमीनी हिंसा: मारपीट में घायल युवक की मौत, पुलिस ने मुकदमे में बढ़ाई हत्या की धारा, जाने क्या है मामला

सिरौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए जमीन विवाद ने अब हिंसक मोड़ ले लिया है। पुराने जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के दबंगों द्वारा घर में घुसकर किए गए जानलेवा हमले में घायल युवक ने गुरुवार रात बरेली के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पहले दर्ज मारपीट के मुकदमे को अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया है और चार नामजद आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

बरेलीMay 09, 2025 / 12:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। सिरौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए जमीन विवाद ने अब हिंसक मोड़ ले लिया है। पुराने जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के दबंगों द्वारा घर में घुसकर किए गए जानलेवा हमले में घायल युवक ने गुरुवार रात बरेली के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने पहले दर्ज मारपीट के मुकदमे को अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया है और चार नामजद आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

संबंधित खबरें

घर में घुसकर लाठी-डंडों से किया हमला

सिरौली क्षेत्र के गांव दलीपपुर निवासी गौरव सिंह और प्रकाश शर्मा के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पांच मई की रात को इस रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित गौरव सिंह के मुताबिक प्रकाश शर्मा ने अपने साथियों — नीरज शर्मा, नंदकिशोर और लखन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उनके घर पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने घर में घुसते ही गौरव सिंह और उनके छोटे भाई सौरभ सिंह पर बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट इतनी क्रूर थी कि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर हमले को रोका और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के दौरान अस्पताल में हुई युवक की मौत

पुलिस ने तत्काल गौरव सिंह की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट व बलवा सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय सौरभ की हालत बिगड़ने पर उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार और गांववासियों में आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि अगर शुरुआत में पुलिस सख्त कार्रवाई करती तो सौरभ की जान बच सकती थी। वहीं, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। सौरभ की मां, पत्नी और बहनें बेसुध हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही टीम

घटना की जानकारी मिलते ही सिरौली थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि घायल की मृत्यु के बाद हत्या में मुकदमा तरमीम कर दिया गया है। चारों नामजद आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Hindi News / Bareilly / जमीनी हिंसा: मारपीट में घायल युवक की मौत, पुलिस ने मुकदमे में बढ़ाई हत्या की धारा, जाने क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो