बारिश से राहत, पर खतरा भी
बीते 24 घंटों में संभल में 122 मिमी, बदायूं में 190 मिमी, जबकि बरेली और शाहजहांपुर में औसतन 80 से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है।रायबरेली सबसे अधिक वर्षा वाला जिला रहा जहां 202 मिमी बारिश हुई, इसके बाद बदायूं, अयोध्या (151 मिमी) और बाराबंकी (140 मिमी) रहे।
तापमान में गिरावट, बढ़ी नमी
लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 7 से 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में दिन का तापमान 27 से 29 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी कम है।वहीं, आद्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 90 से 94 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिससे हवा में घुली नमी साफ महसूस की जा सकती है।
कब तक चलेगा बारिश का दौर?
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। बरेली, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में 6 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है।बिजली गिरने का खतरा, सतर्क रहने की सलाह
बरेली और आसपास के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।मौसम विभाग ने लोगों से खुले खेतों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की है।
गांवों और देहात क्षेत्रों में पशुपालकों और किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।